
संतकबीरनगर
अर्जुन यादव
आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, 06 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना बखिरा पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तगण नाम पता – 1- नरसिंह पुत्र रामकिशुन 2 – लाल बहादुर पुत्र वंशराज 3 – गीता देवी पत्नी रामविलास निवासीगण भेड़ौरा पिकौरा 4 – अब्दुल वालिद पुत्र मो0 इद्रीस निवासी पकड़िया 5 – चन्द्रभान पुत्र शंकर गुप्ता निवासी जसवल भरवलिया 6 – गोवर्धन यादव पुत्र स्व0 मुराजी यादव निवासी ढोढया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को क्रमशः 20-20-20-10-10-10 लीटर (कुल 90 लीटर ) अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना बखिरा पर क्रमशः मु0अ0सं0 291 / 19 , 292 / 19, 293 / 19, 294 / 19, 295 / 19 व 296 / 19 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
वारण्टी
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 02 वारण्टी नाम पता 1- ओम प्रकाश गुप्ता पुत्र रामचन्दर गुप्ता 2 – श्रीमती सुनीता पत्नी ओम प्रकाश गुप्ता निवासीगण भिटवा थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
थाना धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा एक वारण्टी नाम पता श्रीमती सूर्यकला पत्नी जुड़ावन निवासी गौरीराई थाना धर्मसिंहवा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 1485 ने विवाद को कराया शान्त – पीआरवी 1485 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 11958 से कालर ने किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट / विवाद होने के सम्बन्ध में सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 12 मिनट में मौके पर पहुचकर विवाद को शान्त कराकर दोनो पक्षो के व्यक्तियो को विधिक कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली खलीलाबाद को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर विवाद को शान्त कराया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ – मुख्य आरक्षी चन्द्रभान मिश्र, मुख्य आरक्षी विनोद गुप्ता, आरक्षी चालक सुरेन्द्र यादव ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 01 वाहन सीज, 02 वाहन चालान व 90 वाहनो से 84200 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
दिनांक 15-07-2019 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 01 वाहन सीज, 02 वाहन चालान व 90 वाहनो से 84200 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
शान्ति भंग मे (151/107/116 सीआरपीसी) 16 अभियुक्त गिरफ्तार
• कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

• धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 07 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• मेहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• धर्मसिंहवा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही