
बाराबंकी

दिनांक 14.07.19 को वादी दानिश पुत्र ऐनुद्दीन निवासी आलापुर पो0 गांधीआश्रम थाना कोतवाली नगर बाराबंकी उपस्थित आकर सूचना दिया कि प्रार्थी के दी लिविंग रेस्टोरेंट पर कुछ व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की गयी तथा कारीगरों को मारापीटा गया तथा AC हाल के सीसे व कैमरे को तोड़ दिया गया तथा सी0सी0टी0वी0 कैमरा व उसकी मशीन चुरा ले जाने तथा स्वंय की गाड़ी जला देने की सूचना दी गयी। उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर बाराबंकी के अपराध संख्या 620/19 धारा 147/148/323/504/506/420/427/379 भादवि पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना से संबन्धित निम्नलिखित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्त –
- निवेद प्रताप सिंह पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी मयूर विहार कालोनी को0नगर बाराबंकी ।
- भावेश सिंह पुत्र भोला प्रसाद सिंह निवासी मयूर विहार कालोनी को0नगर बाराबंकी ।
- आदित्य प्रताप सिंह पुत्र नरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी मयूर विहार कालोनी थाना कोतवाली नगर बाराबंकी
- विभोर शुक्ला पुत्र श्री गया प्रसाद शुक्ला निवासी श्रीनगर देवा रोड थाना कोतवाली नगर , बाराबंकी ।
- मनीष वर्मा पुत्र जगतनरायण वर्मा निवासी लखपेडाबाग थाना कोतवाली नगर बारबंकी ।
- राहुल सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह निवासी गायत्रीनगर थाना कोतवाली नगर बारबंकी ।
- राजेश कुमार पुत्र ज्ञान चन्द्र निवसी मलौली थाना मसौली जनपद बाराबंकी ।
- रवि शुक्ला पुत्र गिरीश चन्द्र शुक्ला नि0 उपरोक्त ।
- शशांक पाठक पुत्र श्री प्रेम कान्त पाठक निवासी पट्टी थाना बलुआ जनपद चन्दौली ।
- रिजवान पुत्र फरजन निवासी दक्षिण टोला बंकी थाना कोतवाली नगर बाराबंकी ।
- विवेक गुप्ता पुत्र श्री दयाल गुप्ता निवासी मयूर विहार कालोनी को0नगर बाराबंकी ।