
मानवता की मिसाल
बस्ती

आज पूरा देश ही नही विदेश भी कोरोना नामक महामारी से जूझ रहा।
छुआ -छूत की इस बीमारी के चलते हर इंसान घर मे रहने को मजबूर है जिससे रोज़ी रोटी कमाने का ज़रिया खत्म होता जा रहा। ऐसे में सामाजिक और व्यक्तिगत तौर पर मददगार हाथों का आगे आना अपने आप मे मिसाल कायम करता है।
बात कर रहे ” जागीरा डेवेलपर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर,व्यक्तिगत समजिक कल्याण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संजना पैरामेडिकल के प्रबंधक ,आम आदमी पार्टी यूथ के जिलाअध्यक्ष बस्ती श्री राम आशीष वर्मा और श्री एन.पी सिंह द्वारा कमलेश कुमार ग्राम मरहा पोस्ट कटया बस्ती जिनका लॉक डाउन होने की वजह से काम काज ठप्प हो गया और ऐसे में उनकी पत्नी की डिलीवरी जिला महिला चिकित्सालय में हुई थी को 10 हज़ार के चेक की आर्थिक मदद की ।
ऐसे में साथी हाथ बढ़ाना जैसी लाइने बड़ी कारगर सिद्ध होती है ।
रिपोर्ट -राहिल खान
बस्ती।