
श्री भोलानाथ चौरसिया आदर्श संस्कृत विद्यालय नहसापर
संतकबीरनगर

सम्मानित अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं से अपील
प्यारे बच्चों,
हम सभी अभिभावक माता-पिता हैं, एवं हम सबसे बड़ा आपका कोई और शुभचिंतक नहीं हो सकता ! आप अवगत ही हैं कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश को मिलकर लड़ाई लड़नी है ! माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वयं सभी काआह्वान किया है और सहयोग मांगा है ! अतः हम सब आपसे अपील करते हैं कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी बच्चे अपने-अपने हॉस्टल अथवा जहां भी हैं वही रहे ! ट्रेन बस हवाई जहाज या किसी भी तरह के भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक वाहनों, साधनों से यात्रा करने पर भी संक्रमण व्यापक रूप से फैलता है !
आपसे पुनः अपील है कृपया बच्चों घर पर , हॉस्टल या जहां हैं ? वहीं पर सुरक्षित रहें तथा देश की इस लड़ाई में सहयोग प्रदान करें !
हरिकेश चौरसिया प्रबन्धक श्री भोलानाथ चौरसिया आदर्श संस्कृत विद्यालय नहसापर
संत कबीर नगर