
मृतक आश्रित को 92000 रुपए का चेक मिला!

गोरखपुर व्यूरों : विदेश में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण करने हेतु विंध्याचल यादव रियाद गए हुए थे! वही 5 अक्टूबर 2019 को देहांत हो गया था श्रीमती गुड्डी देवी पत्नी स्वर्गीय विंध्याचल यादव निवासी ग्राम बाड़ेपार पोस्ट डांडीखास गोला गोरखपुर को 92251 रुपये का एकाउंट पेई चेक मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भरत लाल श्रीवास्तव द्वारा सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के संतृप्ति पर दिया गया। इस मौके पर लेखाकार विवेक कुमार श्रीवास्तव नायब नाजिर विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।
