कबीर की आवाज़ हिंदी राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्र व वेब पोर्टल न्यूज़ का स्थापना दिवस कबीर बाल आश्रम औद्योगिक क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया संत कबीर नगर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि कबीर चौरा के पीठाधीश्वर श्री महंत विचार दास साहब व केशव शास्त्री दास महाराज, कबीर के आवाज़ के संपादक व डाक्टर प्रेम त्रिपाठी, डाक्टर एस.पी.पाण्डेय डाक्टर कमला प्रसाद चौधरी व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष पुष्कर चौधरी व व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष बनर्जी लाल अग्रहरि व कबीर साहब के तमाम साधु संत महात्मा कबीर की आवाज़ के रिपोर्टर इन फार्मार आदि लोग मौजूद रहे स्थापना दिवस के अवसर पर केक काटकर महंत विचार दास जी ने व कबीर की आवाज़ के सभी रिपोर्टरों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर आशीर्वाद लिया और कबीर के आवाज़ हिंदी राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्र के सभी रिपोर्टों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि हम इसी तरह समाज में निष्पक्ष होकर समाज के लिए जनहित के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे कबीर चौरा के पीठाधीश्वर महंत विचार दास जी ने कबीर के आवाज़ हिंदी राष्ट्रीय मासिक समाचार पत्र के सभी रिपोर्टरों को प्रशास्ति पत्र देकर सम्मान किया और आशीर्वचन के रूप में लोगों को दिशा निर्देश दिया की आप लोग देश के चौथे स्तंभ है आप समाज के लिए निष्ठा पूर्वक निष्पक्ष होकर काम करें यही हमारा आशीर्वाद है ।