
बाराबंकी

बाराबंकी पुलिस की बड़ी सफलता, पुलिस अभिरक्षा से फरार 25 हजार का इनामिया अभियुक्त को थाना बड्डूपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन करते हुए सर्विलांस/स्वाट टीम को भी लगाया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक बड्डूपुर सुमित श्रीवास्तव के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 16.07.19 को अभियुक्त आजाद पुत्र सफ्फू नि0 ग्राम डफर पुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को नहरकोठी के पास से समय करीब 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त आजाद उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 4 जिन्दा कारतूस 12 बोर, चोरी का मोबाइल व हथकड़ी बरामद हुई है । अभियुक्त के विरूद्ध थाना बड्डूपुर में मु0अ0सं0-121/19 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
थाना बड्डूपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-102/19 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 आजाद पुत्र सफ्फू निवासी डफरपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को दिनांक 23.06.2019 को थाना बड्डूपुर पुलिस द्वारा चोरी के बैट्रा के साथ गिरफ्तार किया गया था जो थाना बड्डूपुर से दिनांक 24.06.2019 को प्रातः 04.15 बजे शौच करने हेतु ले जाया गया था जहां से फरार हो गया था। उक्त सम्बन्ध में थाना बड्डूपुर में मु0अ0सं0-108/19 धारा 223/224 भादवि बनाम 1- हे0का अंजनी कुमार तिवारी 2- होमगार्ड रमाकान्त गोस्वामी 3- अभियुक्त मो0 आजाद पुत्र सफ्फू निवासी डफरपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी पंजीकृत किया गया तथा पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अभियुक्त आजाद की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार का पुरस्कार घोषित किया गया था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त का
आजाद पुत्र सफ्फू निवासी ग्राम डफरपुर थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
गिरफ्तारी का स्थान व समय–
दिनांक 16.07.19 को समय करीब 13.30 बजे नहरकोठी के पास थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
बरामदगी हुई
01- 01 अदद चोरी का मोबाइल
02- 01 अदद तमंचा मय 4 जिन्दा कारतूस
03- 01 अदद हथकड़ी (कटी हुई )
आपराधिक इतिहास रहा
01- मु0अ0सं0 504/18 धारा 380/411/419 भ0द0वि0 थाना चिनहट जनपद लखनऊ
02- मु0अ0सं0 102 /19 धारा 379/411 भ0द0वि0 थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
03- मु0अ0सं0 108/19 धारा 223/224/379/411 भ0द0वि0 थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
04- मु0अ0सं0 121/19 धारा 3/25 A ACT थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी
05- मु0अ0सं0 156/19 धारा 380 भ0द0वि0 थाना सिधौली जनपद सीतापुर
पुलिस टीम –
1- प्रभारी निरीक्षक श्री सुमित श्रीवास्तव थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
2-व0उ0नि0 श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
3- हे0का0 मान सिंह थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।
4- का0 आशीष कुमार, का0 शमशुल हसन थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी।