




एसडीएम नायब तहसीलदार के अगुवाई में बड़े बकायदारों के विरुद्ध चला वसूली अभियान फर्म सील…
बस्ती : उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उप जिला अधिकारी सदर शत्रुघ्न पाठक नायब तहसीलदार सदर विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व सँग्रह अमीन टीम में सुरेश तिवारी ,उमेश चन्द्र वर्मा , राजेश निषाद अरशद इफ्तेखार के साथ वाणिज्यकर , रायल्टी मद के आर सी के अनुसार बकाया की राजस्व वसूली कार्य हित मे बड़े बाक़ीदारों के विरुद्घ वसूली अभियान चलाया गया जिसमे सूर्या डीजल मैयको एजेंसी निकट मुख्य डाकघर गांधीनगर बस्ती बकाया रुपया वाणिज्यकर मद बीस लाख तीस हजार रुपया के बकाए में फर्म सील किया गया ,बाबा फुट बियर गांधीनगर से पचास हजार की वसूली की गई। रॉयलिटी मद में तीन भट्टे प्रेम वृक फील्ड , पांडेयडीह ,नेशनल वृक फील्ड सियरापर , शिक्षा शक्ति ब्रिक फील्ड गनेशपुर की सम्पूर्ण बकाया लगभग चार लाख रुपये वसूल जमा कराया गया है।