
लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने स्थानांतरित जिला जज को दी विदाई


संतकबीरनगर : जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा का स्थानांतरण गैरजनपद हो जाने पर शनिवार को लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ताओं ने भावभीनी विदाई दिया। उनके कार्यों का स्मरण कराते हुए स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना किए।लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के अधिवक्ताओं व वादकारियों के बीच लोकप्रिय रहने वाले जिला जज का स्थानांतरण गैरजनपद जौनपुर हो जाने पर अधिवक्ताओं के बीच मायूसी बनी रही। उन्होंने उन्हें मा. उच्च न्यायालय का न्यायमूर्ति बनने की बात भी कही। अधिवक्ताओं के बेहतर सुविधाओं का ध्यान रखने वाले जिला जज का स्मरण जिले को लोग सदैव करते रहेंगे। इस दौरान असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मो.दानिश व प्रज्ञा श्रीवास्तव मौजूद रहीं।