

रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद प्रधानमंत्री भारत सरकार के जनपद बस्ती में आगामी कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक 20.05.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर डॉ0 के0एस0 प्रताप कुमार महोदय द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, परिक्षेत्र बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती के उपस्थिति में कार्यक्रम स्थल राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज परिसर का निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा हेलीपैड, पार्किंग स्थल आदि का निरीक्षण किया गया तथा कार्यक्रम के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था के सुचारु रुप से संचालन हेतु सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, क्षेत्राधिकारी सदर व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहें।