
समर वेकेशन से पहले के एस पी पब्लिक एकेडमी,हरिहरपुर में हुआ समर कैंप का आयोजन…
प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने फीता काटकर किया समर कैंप का उद्दघाटन…💐💐💐
समर कैंप का उद्देश्य बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करना एवं उनके भीतर छुपी प्रतिभा को निखारना है… श्रीमती हर्षिता पाण्डेय, प्रबन्ध निदेशिका-केएसपी पब्लिक एकेडमी
शिक्षा के क्षेत्र में केएसपी पब्लिक एकेडमी का उद्देश्य छात्रों की नैसर्गिक प्रतिभा का विकास करना है-डॉ अमरेंद्र पाण्डेय
समर कैंप में आने से छात्रों को परिवेश के बाहर की भी जानकारी प्राप्त होती है… डॉ स्कन्द पाण्डेय, संस्था सेवक
छात्रों में नई ऊर्जा का संचार करना ही समर कैंप का उद्देश्य… श्री कृष्ण प्रताप सिंह


सन्त कबीर नगर!..नगर पंचायत हरिहरपुर में स्थित केएसपी पब्लिक एकेडमी में समर कैंप का आयोजन किया गया,समर कैंप का उद्घाटन प्रबन्ध निदेशिका श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “समर कैंप का उद्देश्य एक तरफ जहां बच्चों का सर्वपक्षीय विकास करना है वहीं उनके भीतर छुपी प्रतिभा को उभारना भी है,उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मुकाबले बाजी का दौर शुरु होने के साथ स्कूलों द्वारा ज्यादातर शिक्षा पर ही ध्यान दिया जाता है जिससे उनका शैक्षिणक विकास तो हो जाता है लेकिन उनका अन्य विकास रुक जाता है, ऐसे में उनका सर्वपक्षीय विकास करने तथा उनके भीतर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए समर कैंप का आयोजन विद्यालय पर किया गया है।
संस्था के प्रबंध निदेशक एवं 313 विधानसभा खलीलाबाद के प्रत्यासी रहें ड़ॉ अमरेंद्र पाण्डेय जब विद्यालय पहुंचे तो वो छात्रो को देखकर बहुत ही प्रसन्न नजर आए,बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि “हम अपने छात्रों को हर वह चीज उपलब्ध कराएंगे जो उनके प्रतिभा को निखारने में सहायक बनेगा,प्रत्येक छात्र को उसकी आवश्यकता अनुरूप शिक्षा मिलेगा एवं उसका सर्वांगीण विकास किया जाएगा।
संस्था के प्रधानाचार्य श्री कृष्ण प्रताप सिंह जी ने कहा कि हमारा विद्यालय छात्रो के विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील है, प्रत्येक छात्र के भीतर नई ऊर्जा का संचार करना ही इस समर कैंप का उद्देश्य है।
संस्था सेवक डॉ स्कन्द पाण्डेय ने विद्यालय में आयोजित समर कैंप के बारे में बताया कि” जब छात्रो का समर वेकेशन शुरु होने वाला है तो उससे पहले समर कैंप के आयोजन का आइडिया लाकर हमने बच्चों को स्कूल में ही घर जैसा माहौल देने का प्रयास किया है जिससे छात्र तरोताजा होकर समर वेकेशन इंजॉय कर सके एवं दिए गए समर वेकेशन होमवर्क को पूरा करें, उन्होंने बताया कि इस समर कैंप में आर्ट,डांस,म्यूजिक,योगा,कराटे, स्विमिंग,मिमिक्री,इनडोर गेम्स एवं क्रिकेट प्रशिक्षण आदि का आयोजन बड़े ही भव्य एवं दिव्य रुप में किया गया है।
इस समर कैंप को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष मेजर भागी प्रसाद शर्मा जी,शिक्षक सूरज कुमार जी,मोहन कुमार जी,रामाज्ञा यादव जी,रामभागवत यादव जी,उत्कर्ष राय जी,सविता त्रिपाठी जी,रिंकी तिवारी जी,हरिराम शर्मा जी,भानु प्रताप मिश्रा जी,आदर्श त्रिपाठी जी,उमाशंकर पाण्डेय जी,नंगेश्वर पाण्डेय जी एवं अन्य सभी संस्था कर्मियों का योगदान रहा।
के के मिश्रा जर्नलिस्ट