

रिपोर्ट :- अनिल कुमार श्रीवास्तव (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद में दिनांक -13.03.2024
थाना छावनी पुलिस द्वारा आज दिनांक 13.03.2024 को लोकसभा चुनाव व होली पर्व के दृष्टिगत चलाए जा रहे अवैध शराब निष्कर्षण व बिक्री के रोकथाम के क्रम में चौकी प्रभारी विक्रमजोत व आबकारी टीम के संयुक्त रूप से थाना – छावनी के अंतर्गत छितौना माँझा में व बाघा नाला में दबिश दिया गया। दबिश के दौरान लगभग 25 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए व लगभग 250 किलोग्राम लहन नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 01 अभियोग पंजीकृत किया, साथ ही 1 भट्ठीयों को भी नष्ट किया साथ ही बाघा नाला में एक अभियुक्ता को थाना छावनी में मुकदमा दर्ज विधिक कार्यवाही की गयी ।