

रिपोर्ट : -जहीरुद्दीन उर्फ सब्बू सिद्दीकी
बस्ती जनपद के थाना लालगंज पुलिस द्वारा थाना लालगंज पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्ता प्राची तिवारी पत्नी बैजनाथ तिवारी निवासी तारामण्डल रोड भरवलिया बुजुर्ग थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
बताते चलें अभियुक्ता का वास्तविक नाम प्राची तिवारी पत्नी बैजनाथ तिवारी निवासी तारामण्डल रोड भरवलिया बुजुर्ग थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर है, जो कि वर्ष 2010 से पुनीता पाण्डेय पत्नी पुत्री ब्रह्मानंद पाण्डेय निवासी ओद्यौगिक नगर मुखलिसपुर रोड थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर के नाम से फर्जी तरीके से मार्कशीट व प्रमाण पत्र बनवाकर विशिष्ट बी0टी0सी0 के माध्यम से शिक्षक की नौकरी प्राप्त की थी, जो प्राथमिक विद्यालय दुबौली कला थाना लालगंज बस्ती पर नियुक्त थी वहां से वर्ष 2020 से पकड़े जाने के डर से गैरहाजिर चल रही थी। गिरफ्तार करने वाली टीम में व0उ0नि0 रामभवन प्रजापति, हे0का0 अमरनाथ, म0का0 पुष्पा राजभर, म0का0 नेहा मौर्या थाना लालगंज जनपद बस्ती रहे।