
बस्ती
रिपोर्ट शाहिद अली
थाना कलवारी पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल व तीन एंड्राइड मोबाइल के साथ 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कलवारी अरविन्द कुमार शाही के नेतृत्व में थाना कलवारी पुलिस द्वारा थाना कलवारी जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 84/2022 धारा 392 IPC से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को दिनांक 19.03.2022 को समय 17.40 बजे नौली शिव तिराहा से एक अदद मोटर साइकिल होंडा ड्रीम योगा UP 51 AF8154 व तीन अदद एंड्राइड मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
- गोलू पुत्र रामतौल निवासी ग्राम बेईली थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 19 वर्ष ।
- गोविंद पुत्र गरीब निवासी ग्राम बेईली थाना कलवारी जनपद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष ।
- अंशु कुमार पुत्र उदयभान निवासी ग्राम पकड़ी मिश्रायिन थाना नगर जनपद बस्ती उम्र करीब 22 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
- एक अदद मोटर साइकिल होंडा ड्रीम योगा यूपी 51 AF 8154 ।
- तीन अदद एंड्राइड मोबाइल (चोरी का) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 प्रताप नारायण मिश्रा थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
- हे0का0 अवनीश प्रताप सिंह, हे0का0 राम किशुन, का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 करमचन्द थाना कलवारी जनपद बस्ती ।