
बस्ती
रिपोर्ट शाहिद अली
महिला थाना पुलिस द्वारा पति-पत्नी के बिछड़े परिवार को मिलाया गया

पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती भाग्यवती पाण्डेय द्वारा बिछड़े परिवार को मिलाया गया । प्रथम पक्ष सविता पत्नी श्याम नारायण रामदीन निवासी-सेहुडा थाना- रूधौली जनपद बस्ती व द्वितीय पक्ष श्याम नारायण पुत्र बुधाई प्रसाद निवासी – सेहुडा थाना रूधौली जनपद बस्ती के बीच पारिवारिक मनमुटाव चल रहा था, जिसके कारण परिवार टूटने के कगार पर था, परन्तु थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती भाग्यवती पाण्डेय, उ0नि0 रामजी मिश्र व महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला आरक्षी आशा गोंड की सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मन-मुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया |पति-पत्नी को हंसी-खुशी परिवार परामर्श द्वारा विदा किया गया ।