
बस्ती
रिपोर्ट शाहिद अली
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर हत्या की कोशिश करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राधेश्याम राय के नेतृत्व में उ0नि0 संजय कुमार यादव मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 137/2022 धारा 307/504 भा0द0सं0 थाना कोतवाली जनपद बस्ती से सम्बन्धित अभियुक्त राकेश यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी डाक बगला सिविल लाइन थाना कोतवाली जनपद बस्ती को आज दिनांक 18.03.2022 समय करीब 09.25 बजे डाक बगंला सिविल लाइन से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
- राकेश यादव पुत्र ओमप्रकाश यादव निवासी डाक बगला सिविल लाइन थाना कोतवाली जनपद बस्ती उम्र 35 वर्ष ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 17.03.2022 को समय करीब सुबह 08.00 बजे अजय पुत्र विशम्भर नाथ यादव निवासी पुराना डाक बंगला के पीछे सिविल लाइन थाना कोतवाली जनपद बस्ती, जो एक दुकान पर कुछ सामान लेने गये थे वहां पर मौजूद पड़ोस के राकेश पुत्र ओम प्रकाश जो शराब का सेवन किये हुए था के साथ आपसी बहस हो गया जिससे राकेश द्वारा धारदार ब्लेड से अजय पुत्र विशम्भरनाथ यादव पर वार कर दिया जिससे अजय घायल हो गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 137/2022 धारा 307/504 भा0द0सं0 पर पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 संजय यादव चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
- हे0का0 अजीत पाठक, का0 प्रमोद यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।