
बाराबंकी
थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा दिवाकर हत्याकाण्ड का किया गया सफल अनावरण, हत्या का षडयंत्र रचने वाला 01 हत्याभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

दिनाँक 30.07.19 को वादी तेज बहादुर यादव पुत्र स्व0 जग प्रसाद निवासी पूरे पहलवान पुर मजरे धारूपुर, थाना असन्द्रा, जनपद बाराबंकी का पुत्र दिवाकर उम्र करीब 15 वर्ष घर से गायब हो गया था । दिनाँक 04.08.19 को पहलवान पुरवा गाँव से सटे हुए जंगल में चिलबिल के पेड़ से लटकी हुई एक लाश स्त्री की वेश-भूषा में मिली थी, जो तेज बहादुर यादव व गाँव के लोगों द्वारा दिवाकर यादव के रूप में पहचान किया गया था । जिसकी सूचना प्राप्त होने पर थाना असन्द्रा पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी तथा पोस्टमार्टम में डाक्टरों के पैनल द्वारा शव के लिंग/मृत्यु का कारण व मृत्यु के कारण की जानकारी के सम्बन्ध में स्टेट मेडिको लीगल सेल लखनऊ रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी। उक्त के सम्बन्ध में दिनाँक 14.08.19 को जाँच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसके उपरान्त तेज बहादुर यादव द्वारा दिये गये लिखित तहरीर के आधार पर थाना असन्द्रा पर मु0अ0सं0 378/19 धारा 302 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक असन्द्रा द्वारा संपादित की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त हत्याकाण्ड का अनावरण करने एवं हत्याभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रामसनेही घाट के नेतृत्व में बयान से प्रकाश में आये एक अन्य अभियुक्त राम अभिलाष पुत्र राम उजागर निवासी ग्राम लालपुर, थाना पटरंगा, जनपद अयोध्या को आज दिनाँक 29.08.19 को समय 11.40 बजे भिटरिया चौराहा के पास थाना रामसनेही घाट से थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त द्वारा मृतक दिवाकर पुत्र तेजबहादुर निवासी पूहे पहलवान पुरवा मजरे धारूपुर थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी की हत्या में झाड़ फूँक व ओझाई का षड़यंत्र किया गया था ।
नाम व पता अभियुक्तगण
- राम अभिलाष पुत्र राम उजागर निवासी ग्राम लालपुर, थाना पटरंगा जनपद अयोध्या ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 29.08.2019 को समय करीब 11.40 बजे भिटरिया चौराहा के पास थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी ।
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक अक्षय कुमार थाना असन्द्रा बाराबंकी ।
- उ0नि0 रामसकल यादव थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी ।
- हे0का0 शिवकुमार तिवारी थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी ।
- का0 यशवंत यादव थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी ।