
बाराबंकी
थाना मसौली पुलिस ने 03 शातिर आटोलिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी की 10 अदद मोटर साइकिल, एक अदद पिस्टल मय 03 अदद जिंदा कारतूस बरामद
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा जनपद में वाहन चोरों/अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी रामनगर के निर्देशन में दिनांक 29.08.19 थानाध्यक्ष मसौली संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त/ वाहन चेकिंग के दौरान रसौली रेलवे क्रासिंग के पास थाना मसौली से अभियुक्तगण 1. नागेन्द्र उर्फ दरोगा पुत्र स्व0 छंगालाल निवासी ग्राम गदवापुर मजरे बोरिया थाना मसौली, जनपद बाराबंकी, 2. आकाश यादव पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी बाबा का पुरवा त्रिलोकपुर थाना मसौली, जनपद बाराबंकी, 3. मनीष यादव पुत्र रामअधार निवासी सुल्तानपुर थाना मसौली, जनपद बाराबंकी, को समय 04:40 बजे गिरफ्तार किया गया एवं जिनकी निशादेही पर 10 अदद चोरी की मोटर साइकिल व कब्जे से एक अदद पिस्टल 7.65 एम.एम. बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0 318/19 अन्तर्गत धारा 411/413 भादवि, व मु0अ0सं0 319/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त मनीष यादव पुत्र रामअधार निवासी सुल्तानपुर थाना मसौली, जनपद बाराबंकी के पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की जायेगी।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
- नागेन्द्र उर्फ दरोगा पुत्र स्व0 छंगालाल निवासी ग्राम गदवापुर मजरे बोरिया थाना मसौली, जनपद बाराबंकी।
- आकाश यादव पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी बाबा का पुरवा त्रिलोकपुर थाना मसौली, जनपद बाराबंकी।
- मनीष यादव पुत्र रामअधार निवासी सुल्तानपुर थाना मसौली, जनपद बाराबंकी।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 29.08.2019 को समय 04:40 बजे, रसौली रेलवे क्रासिंग के पास थाना मसौली, जनपद बाराबंकी।
बरामदगी विवरण
- हीरो हाण्डा स्पलेण्डर प्लस UP32 CC 6299 इंजन नं0 07F15M20971, चेचिस नं0 07F16C12233
- हीरो हाण्डा स्पलेण्डर प्रो UP41 Q 8694 इंजन नं0 HA10EFBHM37249, चेचिस नं0 MBLHA10EZBHM08767,
- पैसन प्रो0 रंग काली बिना नम्बर इंजन नं0 HA10ECAGM08259, चेचिस नं0 MBLHA10AFAGM032238
- हीरो हाण्डा स्पलेण्डर प्लस रंग काली रजि0नं0 UP32 D 5999 इंजन नं0 OOC18E08534, चेचिस नं0 OOC20F07453,
- हीरो HF डिलक्स रंग काली रजि0 नं0 UP41 AP 4158 इंजन नं0 HA11ENJGH20914, चेचिस नं0 MBLHAR201JGH21070
- स्कूटी हाण्डा एक्टिवा 4G UP32 JL 2457, इंजन नं0 JF50E75360995, चेचिस नं0 ME4JF507KH7361066,
- स्कूटी मेस्ट्रो UP32 EE 6247 इंजन नं0 JF 32AACGDO6209, चेचिस नं0 स्पष्ट नही है।
- HF डिलक्स UP41 AC 7242 इंजन नं0 HA11EKG9E13223, चेचिस नं0 MBLHA11AZG9E13289
- हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर इंजन नं0 HA10ELD9C19141, चेचिस नं0 MBLHA10AYD9D002
- हीरो स्पेलण्डर प्रो UP32 DM 1276 इंजन नं0 HA10ELDHA10880 चेचिस नं0 MBLHA10ASDHA34784
- एक अदद पिस्टल 7.65 एम.एम.।
- तीन अदद जिंदा कारतूस।
विशेष
अभियुक्तगण से पूछताछ में इनके द्वारा बताया गया कि हम लोग प्रशान्त दीक्षित उर्फ शुभम पुत्र नागेन्द्र कुमार दीक्षित उर्फ गुड्डू वकील निवासी त्रिलोकपुर थाना मसौली जनपद बाराबंकी के साथ मिलकर चोरी की मोटर साइकिलों की खरीद फरोख्त के साथ ही साथ इनकी चोरी भी कर लेते है आज प्रशान्त दीक्षित भी यही आने वाले थे लेकिन नही आये है मनीष यादव ने बताया कि अभी कुल 7 मोटर साइकिल व स्कूटी रसौली रेलवे क्रासिंग के पास स्थित खण्डहर नुमा मकान के पीछे खडी की गयी है उनको आज ठिकाने लगाना था।अभियुक्तगण प्रशांत दीक्षित उर्फ शुभम द्वारा चोरी की गयी गड़ियों को बेचने का काम करते थे। वाहन चोरी की घटनाएं बाराबंकी, गोण्डा,लखनऊ आदि जनपदों में अभियुक्त प्रशांत दीक्षित उर्फ शुभम द्वारा किया जाता था। वांछित अभियुक्त प्रशांत दीक्षित उर्फ शुभम की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।
पुलिस टीम
- संतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष मसौली, जनपद बाराबंकी।
- उ0नि0 अवध बिहारी सिह, उ0नि0 राजकुमार थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
- हे0का0 शिवमूरत सक्सेना, हे0का0 रामदुलारे यादव, हे0का0 सन्तोष कुमार सिंह, थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
- का0 चन्द्र किशोर, का0 आनन्द यादव, का0 नरेन्द्र यादव थाना मसौली जनपद बाराबंकी।
- का0 अखिलेश चौधरी का0 प्रमोद सिंह, का0 सौरभ सिंह थाना मसौली जनपद बाराबंकी।