
साइबर ठग ने व्यापारी के खाते से उड़ाए 154000 हजार रुपए

संत कबीर नगर/ खलीलाबाद
खलीलाबाद नगर क्षेत्र के व्यवसायिक अशोक कुमार खलीलाबाद यस. यस. पैलेस पर अपना व्यवसाय करते हैं दिनांक 29 – 6 -2024 को शाम लगभग 8:00 बजे मोबाइल पर फोन करके साइबर ठगो ने लिंक भेज कर उनके खाते से 154000 हजार रुपए उड़ा लिए इसकी सूचना पीड़ित अशोक कुमार ने साइबर क्राईम सेल को दिया |