
नगरा बौड़िहार से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रेखा W/O पन्ने लाल दीये बधाई

बस्ती
बनकटी ब्लाक के ग्राम सभा नगरा बौड़िहार से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रेखा W/O पन्ने लाल दीये हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं प्रधान प्रतिनिधि ने बताया ग्राम सभा में 1386 मत रहे जिसमें से 904 मत पोल हुए और इनवेलिड 335 मत पाए गए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान रेखा प्रतिनिधि पन्ने लाल को 319 मत मिला 97 मतों से विजय हासिल हुई वही हरिश्चंद्र 222 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे ग्राम सभा में 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि ने बताया ग्राम सभा में विकास कार्य करेंगे जैसे नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग वृद्धा विधवा पेंशन गरीबों को आवास मुहैया करवाएंगे प्रधान प्रतिनिधि बताया ग्राम सभा में कोविड-19 महामारी बीमारी से बचाव हेतु समस्त ग्राम वासियों को आगाह की कोविड-19 बीमारी से बचने के लिए समस्त ग्रामवासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें 2 गज की दूरी अपनाएं मास्क का प्रयोग करें बहुत आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकले अपने आसपास साफ-सफाई बनाए रखें।