
चनुआ मेहरई से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राम कमल चौधरी समस्त ग्राम वासियों को दिये हार्दिक बधाई

बस्ती
बनकटी ब्लाक के ग्राम सभा चनुआ मेहरई से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राम कमल चौधरी समस्त ग्राम वासियों को दिये हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं नवनिर्वाचित प्रधान नगर कबीर की आवाज़ से बताए हमारे ग्राम सभा में 1668 वोट था वही 1220 वोट पोल हुआ 79 मत इनवेलिड पाए गए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राम कॉल चौधरी को 402 मत मिला 32 मतों से विजय हासिल हुई वही बाबू राम चौधरी को 370 मत मिला जो दूसरे स्थान पर रहे ग्राम सभा में 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने बताया कि हम विकास के नए आयाम रखेंगे ग्राम सभा में जो भी विकास का रुका हुआ है नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग वृद्धा विधवा पेंशन गरीबों को आवास मुहैया कराएंगे नवनिर्वाचित प्रधान ने बताया कि कोविड-19 बीमारी से बचने के लिए समस्त ग्रामवासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे व 2 गज की दूरी अपनाएं बहुत आवश्यक हो तभी घरों से बाहर निकले मास्क का प्रयोग करें।