
बस्ती / बनकटीबनकटी

बनकटी ब्लाक के दुबौली खुर्द से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शशि कला प्रतिनिधि शेष राम चौधरी ने समस्त ग्राम वासियों को दिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ग्राम सभा में 1468 मत् थे जिसमें 1091 वोट पोल हुए 25 मत इनवेलिड पाए गए वही दूसरे नंबर पर राम यज्ञ 172 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे प्रधान प्रतिनिधि शेष राम चौधरी ने कबीर की आवाज़ से बताया कि हम ग्राम सभा में विकास के नए आयाम कायम करेंगे जैसे ग्राम सभा में नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग वृद्धा विधवा पेंशन आवास गरीबों को मुहैया कराएंगे ग्राम प्रधान पद पर नवनिर्वाचित होने पर समस्त ग्राम वासियों को दिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। कोविड-19 बीमारी को देखते हुए समस्त ग्राम वासियों को आगाह किए की बीमारी से बचने के लिए 2 गज की दूरी अपनाएं माक्स का प्रयोग करें।