
नाथनगर ब्लॉक गिठनी से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बंशी लाल चौधरी ने ग्राम वासियों को दिए बधाई
संत कबीर नगर / नाथनगर

नाथनगर ब्लॉक के गिठनी ग्राम सभा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बंशीलाल चौधरी ने समस्त ग्राम वासियों को दिये हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ग्राम सभा में 1710 मत था जिसमें 1361 मत पोल हुए हुए 810 मत पाकर बंशी लाल चौधरी ग्राम प्रधान बने वही दूसरे नंबर पर हरिश्चंद्र यादव लड़का 494 मत पाकर दूसरे नंबर पर थे 53 मत इनवेलिड पाए गए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की शिक्षा एम ए है।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने बताया कि हम विकास के कार्यों को कराएंगे नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग वृद्धा विधवा पेंशन जो भी बचे विकास कार्य है उसको पूर्ण कराएंगे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने कहा कि ग्रामसभा वासियों से निवेदन है के कोविड-19 की बीमारी को देखते हुए बचाव हेतु 2 गज की दूरी अपनाएं एवं माक्स का प्रयोग करें इसी क्रम में समस्त ग्राम वासियों को दिये हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।