
बस्ती / बनकटी

परासी ग्राम सभा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती धर्मिला चौधरी W/O चंद्रमोहन चौधरी ग्राम वासियों को दिए बधाई
परासी ,जगदीशपुर ,टिकरिया, महुआपार से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती धर्मिला चौधरी पत्नी चंद्रमोहन चौधरी ने समस्त ग्राम वासियों को दिए बधाई ग्राम सभा में कुल मत 1628 था जिसमें 1268 पोलिंग हुआ 507 मत पाकर श्रीमती धर्मिला चौधरी विजई हुई वही दूसरे नंबर पर पुष्पा देवी 272 मत पाकर दूसरे स्थान पर रही ग्राम सभा में 82 मत इनवेलिड पाए गए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने अपने ग्राम वासियों में आह्वान किया की कोविड-19 को देखते हुए सभी लोग 2 गज की दूरी बनाएं एवं माक्स का प्रयोग करें इसी क्रम में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने अपने ग्राम सभा में विकास के कार्यों पर जोर लाने की बात कही जैसे नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन गरीबों को आवास देने की बात कही और उन्होंने कहा कि हम सारे विकास कार्य को करके दिखाएंगे इसी क्रम में सभी ग्राम वासियों को दिए बधाई।