
बस्ती / बनकटी
बनकटी ब्लाक के गुलरिहा सिरमा से नवनिर्वाचित प्रधान पुनीता देवी प्रतिनिधि रामकेश चौधरी दिए बधाई…

https://youtube.com/shorts/JF689tthI3Q?feature=sha
बनकटी ब्लाक के गुलरिहा सिरमा सेना निर्वाचित ग्राम प्रधान पुनीता देवी प्रतिनिधि रामकेश चौधरी समस्त ग्राम वासियों को दिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं कबीर की आवाज़ से बताया कि हम अपने ग्राम सभा में विकास की गंगा बहाएंगे नाली खड़ंजा इंटरलॉकिंग वृद्धा विधवा पेंशन एवं विकास के तमाम कार्यों को पूरा करेंगे वही समस्त ग्राम वासियों को कोविड-19 से बचने के लिए 2 गज दूरी को भी अपनाने को कहा एवं सभी लोग माक्स लगाकर ही रहे इसी क्रम में समस्त ग्राम वासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं भी दिए।