
बस्ती/ साऊं घाट
छपिया रघुवंश से रामपाल चौधरी ने विकास के मुद्दों पर मांगा जनसमर्थन

विकासखंड साऊं घाट के ग्राम पंचायत छपिया रघुवंश से वर्तमान प्रधान एवं प्रधान पद के प्रत्याशी रामपाल चौधरी ने ग्राम पंचायत में बचे हुए विकास कार्यों को दोबारा पूरा करने के लिए लोगों से कहा हमें पुणे फिर अवसर दिया जाए ताकि हम ग्राम पंचायत में बचे हुए कार नाली चक मार्ग सभी को पूरा करा सके इन्हें मुद्दों को लेकर रामपाल चौधरी ग्राम पंचायत छपिया रघुवंश के लोगों से माला जनसमर्थन।