
बस्ती / सांऊ घाट
दुदराक्ष से प्रधान पद के उम्मीदवार जगदीश प्रसाद गुप्ता ने मांगा जनसमर्थन

बस्ती जनपद के साऊं घाट ब्लाक के ग्रामसभा दुदराक्ष से प्रधान पद के उम्मीदवार जगदीश प्रसाद गुप्ता ने विकास के मुद्दों पर ग्राम सभा के मतदाताओं से मां का जनसमर्थन गुप्ता ने कहा जनता हमें फिर आओ सर जी तो गांव के तमाम विकास कार्यों को पुणे करूंगा पूरा गांव में नाली सीसी रोड इंटरलॉकिंग विधवा वृद्धा पेंशन गरीबों को आवास दिलवाने का कार्य करूंगा एवं दबे कुचले लोगों की बातों को भी आला अधिकारियों तक पहुंच आऊंगा इसी क्रम में कबीर की आवाज की टीम तो वहीं तमाम जब समर्थकों ने जगदीश प्रसाद गुप्ता के पक्ष में विकास के मुद्दों पर दोबारा प्रधान बनाने का भरोसा दिलाया इसी क्रम में रामलाल गुप्ता जामनेर गुप्ता गणेश गुप्ता भारत गुप्ता त्रिभुवन प्रजापति सतगुरु प्रसाद चौधरी आदि मौजूद रहे।