
बस्ती / साऊं घाट
ग्राम पंचायत छपिया शिववरन से सुशीला देवी के पक्ष में वोटरों ने क्या कहा…

बस्ती जनपद के विकासखंड सॉऊं घाट के ग्राम पंचायत छपिया शिववरन से प्रधान प्रत्याशी सुशीला देवी पत्नी बेचन के चुनाव जनसंपर्क में जब कबीर की आवाज़ की टीम पहुंची तब वोटरों ने अपनी बात रखी वोटरों ने माना बचे हुए विकास कार्य को सुशीला देवी ही पूरा करेंगी विजई होने पर ग्राम पंचायत छपिया शिववरन से मात्र एक ही विकासशील प्रत्याशी के रूप में सुशीला देवी को लोगों ने अपनी पसंद बना रखी है लोगों ने कहा विकास के मुद्दे को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है आगे जनता क्या तय करेगी यह बात अभी चुनाव के बाद ही कही जा सकती है।