
बस्ती यूपी।।
हॉट स्पॉट जोन में कच्ची शराब बेचने वाले हुए सक्रिय।।

लॉकडाउन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। ड्रोन कैमरे की मदद से भी हॉट स्पॉट व अन्य संवेदनशील इलाकों की निगहबानी की जा रही है। कोतवाली पुलिस ने शहर के हॉट स्पॉट तुरकहिया व मिल्लतनगर से सटे माली टोला में अवैध कच्ची शराब बेचने के लिए दो शख्स एक झोले में गैलन रखकर पहुंचे। कुछ और लोगों के इन तक पहुंचने की जानकारी मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार शाही टीम के साथ माली टोला की गली में पहुंचे तो उन्हें देख वहां जुटे लोग भाग निकले।
मौके से पिकौरा दत्तुराय निवासी रामनाथ दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी माली टोला निवासी मोहम्मद इसहाक उर्फ चन्दू भाग निकला। रामनाथ की तलाशी हुई तो उसके कब्जे से एक झोले में रखे गैलन में पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। कोतवाल रामपाल यादव ने बताया कि आरोपी रामनाथ व उसके साथी इसहाक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 व आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
रिपोर्ट::राहिल खान
बस्ती यूपी।।