
गायिका ने गीतों के माध्यम से कोरोना से बचने का बता रही है उपाय!
गोरखपुर व्यूरों । स्टार गायिका प्रतिमा योगी इन दिनों लॉक डाउन का पूर्णतः पालन करते हुए पादरी बाजार के जंगल मातादीन स्थित आवास से कोरोना के भीषण बीमारी से बचने का उपाय अपने गीतों के माध्यम से बता रही है । प्रतिमा योगी अपने गीतों के माध्यम से बता रही है कि यदि कोरोना से बचना है तो अपने-अपने घरों में रहते हुए हर घण्टे हाथों को धोते हुए सैनिटाइजर जरूर लगावे तथा यदि बहुत आवश्यक न हो तो घरों से बिल्कुल ही ना निकले , यदि निकलना जरूरी भी हो तो मास्क अवश्य लगावें । प्रतिमा योगी के प्रेरणादायक गीत इन दिनों लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है । आपकों बता दे प्रतिमा योगी भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ अनेकों गीत गा चुकी है ।