
बाराबंकी
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार

दिनांक 17.07.2019 को एसबीआई शाखा प्रबन्धक श्रीमती रिश्ता पन्थरे द्वारा थाना कोतवाली नगर में सूचना दी कि रमेश चंद्र वर्मा पुत्र श्री मेडीलाल वर्मा निवासी ग्राम करौंधी पोस्ट सुढ़ियामऊ तहसील/ थाना रामनगर बाराबंकी द्वारा विभिन्न खातों से मशीन से छेड़छाड़ करके अवैध निकासी करी गई ATM से इस व्यक्ति को पैसा भी मिला लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा बैंक में शिकायत दर्ज कराई गई एवं बैंक द्वारा शिकायत निवारण करके पुनः उन्हें पैसा दिया गया। इस प्रकार लगभग रु 60,000/- का बैंक को नुकसान पहुंचाया आरोपी द्वारा पैसे निकालने एवं इसकी अन्य गतिविधियों का सीसीटीबी फूटेज सहित साक्ष्य बैंक के पास उपलब्ध है बैंक द्वारा जिन जिन खातों से अवैध निकासी करी गई उन खातों पर रोक लगा दी गई थी । अतः आरोपी उन खातों से रोक हटवाने के लिए बैंक आया था उपलब्ध साक्ष्यों से मिलान पर पाया कि यह वही व्यक्ति है जिसने मशीन से छेड़छाड़ कर पैसा निकाला गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा उक्त एटीएम कार्ड से सम्बन्धित फ्राड का अनावरण करने एवं तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी के कुशल नेतृत्व मे थाना कोतवाली नगर टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0स0 629/19 धारा 420/406 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रमेश चन्द्र वर्मा पुत्र मेढीलाल वर्मा निवासी करैधी मजरे सोढियामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को दिनांक 18.07.2019 को समय 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
रमेश चन्द्र वर्मा पुत्र मेढीलाल वर्मा निवासी करैधी मजरे सोढियामऊ थाना रामनगर जनपद बाराबंकी।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 18.07.2019 को समय 11.00 बजे व्रान्च बडेल एस0वी0आई0 थाना कोतवाली नगर बाराबंकी ।
पुलिस टीम
- धर्मेन्द्र कुमार रघुवंशी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
- उ0नि0 अवधेश सिह प्रभारी चौकी बड़ेल थाना कोतवाली नगर बाराबंकी।
- का0 धम्म कुमार अम्बेडकर थाना कोतवाली नगर बाराबंकी।