
बाराबंकी
बाराबंकी के कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर आटोलिफ्टर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 03 अदद मोटर साइकिलें बरामद

दिनांक 08.01.2020 को समय 17.30 बजे भूहरा मोड़ से मय 03 अदद मोटर साइकिलें, हीरो हाण्डा स्पेलेण्डर नं0 UP 32 R 5024, मो0 सा0 हीरो सीडी डिल्क्स सं0- UP 32 KS 4647, मो0 सा0 स्पेलेन्डर सं0 UP 32 HR 7320 के गिरफ्तार किया गया। बरामद तीन अदद मोटर साइकिलों के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवालीनगर पर मु0अ0सं0 23/2020 धारा 41/411/413 भादवि पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
लाल जी यादव पुत्र रामविलास नि0 जलुहामऊ थाना मसौली जनपद बाराबंकी
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक-08/01/2020 समय 17.30 बजे भूहेरा मोड थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
बरामदगी विवरण
- हीरो हाण्डा स्पेलेण्डर नं0 UP 32 R 5024 ईन्जन नं0 HA10FFBH25072 व चेचिस नं0 MBLHA10E2BHD17590
2- मो0 सा0 हीरो सीडी डिल्क्स सं0- UP 32 KS 4647 चेचिस न0-HA11EA89L30187 व इंजन न0-MBLHA11ED89L117
3- मो0 सा0 स्पेलेन्डर सं0 UP 32 HR 7320 इंजन न0-HA10ERHL91970 चेचिस न0-MBCHA10CGGHLHO449
पुलिस टीम का विवरण
- प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह रघुवंशी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
- उ0नि0 मुन्ना कुमार प्रभारी चौकी मोहम्मदपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
- का0 अनिल कुमार यादव थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
- का0 शिवरतन शाही थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।