
संतकबीरनगर
युवती को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के मामले मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बखिरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 09/20 धारा 363/366/376 भादवि मे वांछित अभियुक्त नाम पता अभय पुत्र सुनील गौड़ निवासी महनी थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार किया गया ।
विदित हो कि दिनॉक 05-01-2020 को अभियुक्त वादी की बहन को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया तथा अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया, जिस पर वादी द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमे थाना बखिरा पुलिस द्वारा आज दिनॉक 08-01-2020 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
जुआ अधिनियम के अन्तर्गत 06 अभियुक्त गिरफ्तार, 2745 रुपये नकद व ताश के 52 पत्ते बरामद
थाना मेहदावल पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 03 अभियुक्त नाम पता – 1 – दुखहरन यादव पुत्र खटई 2 – हरिश्चन्द्र यादव पुत्र रामदेव 3 – श्यामधनी पुत्र दुखी गौड़ निवासीगण पश्चिम टोला थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को 600 रुपये मालफड़, 140 जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तो के साथ गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 06/20 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – उ0नि0 राम दयाल मौर्या मय हमराह ।
थाना मेहदावल पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 03 अभियुक्त नाम पता – 1 – राजन पुत्र छेदीलाल 2 – निरंजन पुत्र प्रह्लाद 3 – रोहित पुत्र त्रिलोकी निवासीगण रुईहट्टा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर को 1780 रुपये मालफड़, 225 जामा तलाशी व ताश के 52 पत्तो के साथ गिरफ्तार कर थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 08/20 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – उ0नि0 प्रवीन कुमार मय हमराह ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 2548 ने घायल को पहुचाया अस्पताल
पीआरवी 2548 को थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 00347 से कालर ने दुर्घटना होने के सम्बन्ध में सूचना दी, इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 08 मिनट में मौके पर पहुचकर दुर्घटना मे घायल हुए व्यक्ति को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया तथा थाना कोतवाली खलीलाबाद को सूचित किया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटनास्थल पर समय से पहुचकर घायल की जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ- मुख्य आरक्षी फूल सिंह, आरक्षी रवीन्द्र निषाद, आरक्षी फूलबदन यादव
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 16 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना महुली पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 05 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना मेहदावल पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

• थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 43 वाहनो से 30600 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
दिनांक 09-01-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 43 वाहनो से 30600 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
दिनांक 09-01-2019 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 32 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 97 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 02 लड़को से पूछताछ कर माफीनामा लेने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।