
बाराबंकी
थाना लोनीकटरा पुलिस ने सात अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक लाइसेन्सी बन्दूक बरामद

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) बाराबंकी के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी थानाध्यक्ष उ0नि0 रामजी सिंह थाना लोनीकटरा बाराबंकी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 30.12.19 को समय करीब दोपहर 01.30 बजे प्रा0 विद्यालय ग्रा0 जरौली थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी मे कोटे की दुकान की खुली बैठक के दौरान हुई घटना के बाद मु0अ0सं0 387/19 धारा 147/148/149/307/323/352/506 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.रावेन्द्र पुत्र छविनाथ 2. रावले पुत्र जगपाल निवासीगण ग्राम जरौली थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी 3. सुरजीत पुत्र राकेश 4. महादेव पुत्र संतराम निवासीगण ग्राम दहिला, थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी 5. राजेश कुमार पुत्र रामतिलक निवासी जरौली थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी 6. बब्लू पुत्र ठुन्नी निवासी ग्राम भवानीगंज, थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी 7. अजय कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम जरौली थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी को थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा ग्राम जरौली थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी से आज दिनांक 31.12.19 को समय 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
- रावेन्द्र पुत्र छविनाथ निवासी ग्राम जरौली थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
- रावले पुत्र जगपाल निवासी ग्राम जरौली थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
- सुरजीत पुत्र राकेश निवासी ग्राम दहिला, थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
- महादेव पुत्र संतराम निवासी ग्राम दहिला, थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
- राजेश कुमार पुत्र रामतिलक निवासी जरौली थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
- बब्लू पुत्र ठुन्नी निवासी ग्राम भवानीगंज, थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
- अजय कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी ग्राम जरौली थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
बरामदगी
एक लाइसेंसी बन्दूक एसबीबीएल नं0 8446/75
गिरफ्तारी का दिनांक व समय
दिनांक 31.12.19 को समय 13.30 बजे ग्राम जरौली, थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
पुलिस टीम
1- प्रभारी थानाध्यक्ष उ0नि0 रामजी सिंह थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
2- उ0नि0 श्रीनाथ मिश्र थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
3- का0 संतराम थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
4- रि0का0 आनन्द पाल, रि0का0 दीपक पाल, रि0का0 दयानन्द थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी।
5- पीआरडी शिवशरण