
संतकबीरनगर
अर्जुन यादव
पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर द्वारा आगामी श्रावण व कावड़ मेला के तैयारियों की, कि गयी समीक्षा


आगामी श्रावण एवं कावड़ मेला के सम्बन्ध मे की जा रही तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री ब्रजेश सिंह द्वारा तामेश्वरनाथ मन्दिर का भ्रमण कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली गई एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला आयोजको, कावड़िया संघ एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के सदस्यो से बात चीत कर कावड़ियो के आवागमन मार्ग विश्राम स्थान व भोजन व्यवस्था आदि बिन्दुओ पर वार्ता की गई । भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर असित श्रीवास्तव, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह, प्रभारी चौकी तौमेश्वरनाथ उ0नि0 अनिरुद्ध सिंह, उ0नि0 मोतीचन्द, उ0नि0 राजेन्द्र यादव व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।