
परिवार नियोजन के लिए आमजन को किया गया जागरुक
– नियोजित परिवार ही हो सकता है सुखी – डॉ वीपी पाण्डेय
– परिवार नियोजन के साधनों का करें उपयोग – धर्मराज त्रिपाठी
संतकबीरनगर
जितेन्द्र चौधरी


विश्व जनसंख्या दिवस से शुरु हुए परिवार नियोजन पखवाड़े के दूसरे चरण में सोमवार को जिले के खलीलाबाद, नाथनगर, बेलहरकला तथा हैसरबाजार में रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। इस दौरान रैली में शामिल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने आमजन को जागरुक करते हुए परिवार नियोजन पर जोर देने की बात कही। इस दौरान सभी ने परिवार नियोजन से सम्बन्धित नारे भी लगाए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खलीलाबाद में रैली का शुभारम्भ अधीक्षक डॉ वीपी पाण्डेय ने किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि एक नियोजित परिवार ही सुखी रह सकता है। जब परिवार अनियोजित हो जाता है तो सुख चैन समाप्त हो जाते हैं। इसलिए परिवार नियोजन आवश्यक है। इस दौरान वीपीएम अभय त्रिपाठी व वीपीसीएम महेन्द्र त्रिपाठी समेत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैसर में आयोजित रैली को सम्बोधित करते हुए यूपीटीएसयू के फैमिली प्लानिंग एक्सपर्ट धर्मराज त्रिपाठी ने कहा कि सभी लोग परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करें। आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी तथा एएनएम इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का काम करें। अधीक्षक डॉ वी के सिंह ने परिवार नियोजन के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए इन्हें अपनाने की बात की। इस दौरान बीपीएम अशोक, वीपीसीएम दीपक अवस्थी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में बेलहर कला में अधीक्षक डॉ राजेश तथा बीपीएम स्नेहलता के नेतृत्व में रैली निकाली गई। वहीं नाथनगर में अधीक्षक डॉ विमल द्विवेदी और पीपीसीएम सत्यम के निर्देशन में रैली का आयोजन किया गया।
20 महिला नसबन्दी और 120 अन्तरा
यूपीटीएसयू के फैमिली प्लानिंग एक्सपर्ट धर्मराज त्रिपाठी बताते हैं कि परिवार नियोजन के प्रथम चरण में सभी को जागरुक किया गया था। लोगों का पंजीकरण आशाओं ने किया। अब पंजीकृत लोगों की नसबन्दी हो रही है। पखवाड़े के अन्तर्गत अभी तक कुल 20 महिला नसबन्दी हो चुकी है। जबकि 120 महिलाओं ने बच्चों में निश्चित अन्तर के लिए अन्तरा इंजेक्शन को अपनाया है।