
रिपोर्टः अतीक अहमद
हजयात्रियों का टीकाकरण संपन्न
सेमरियावां संतकबीरनगर


सोमवार को सेमरियावां स्थित मदरसा तालीमुल कुरान में हजयात्रियों को टीकाकरण एवं ओरल पोलियो खुराक से आच्छादित किया गया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
मदरसा तालीमुल कुरान सेमरियावां में 89 हजयात्रियों को मैनिंगोकोकल, मेनिन्जाइटिस, सीजनल इन्फ्लूएंजा वैक्सीन व ओरल पोलियो की खुराक से आच्छादित किया गया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस. रहमान ने हजयात्रियों को मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अमूल्य पूंजी है। कहा गया है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि देश का कोई भी नागरिक अस्वस्थ न हो। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा. जगदीश पटेल, मौलाना मु. मुनीर नदवी, रिजवान मुनीर, एजाज मुनीर, डा. हिमांशु, बेलाल अनवार, राजेश कुमार पाण्डेय, रमेश यादव, मु. कौसर, अंजू शर्मा, उमा शाक्य, अनिता गौड़, शशि चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।