
ग्राम भगता में परंपरागत रूप में नाग पंचमी के दिन कुश्ती दंगल का किया गया आयोजन,
ग्रामीण क्षेत्र में खेल के आयोजन से लोगों में आपसी भाईचारा और प्रेम संबंध बढ़ता है : लालचंद यादव सपानेता



संत कबीर नगर 29 जुलाई 2025 खलीलाबाद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत भक्ता में नाग पंचमी के शुभ अवसर पर परंपरागत रूप में कुश्ती दंगल का आयोजन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के आयोजन में में आयोजित किया गया,
दुरदराज से आए हुए क्षेत्रीय पहलवानों का हाथ मिलवा कर कुश्ती का शुभारंभ किया गया,
बताते चलेंकि उक्त कार्यक्रम कुश्ती दंगल का आयोजन खलीलाबाद के पूर्व लोकप्रिय सांसद भालचंद्र यादव द्वारा शुरू किया गया था इस परंपरा को उनके बड़े भाई पी डी ए किसान यूनियन के पूर्वांचल प्रभारी लालचंद यादव द्वारा नाग पंचमी के दिन किया गया ,