
संत कबीर नगर 30 जुलाई 2005 जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) चंद्रेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राम प्रकाश मिश्र (अ0प्रा0) द्वारा जिलाधिकारी ए0डी0एम0 (जूडिशियल) चन्द्रेश कुमार सिंह, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) एवं उपस्थित अन्य समस्त अधिकारियों, पूर्व सैनिको, एवं आश्रितों/वीर नारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
बैठक में विगत सैनिक बन्धु मीटिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जिलाधिकारी के प्रयत्नों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि कुल 9 लम्बित मामलों में 2 निस्तारित हो गये हैं एवं शेष 7 में कार्य तेजी से चल रहा है एवं शीघ्र समाधान होने की उम्मीद है।
सेवारत नायब सुबेदार बहरैची यादव की शिकायत को सुनते हुये जिलाधिकारी ने एस0डी0एम0 खलीलाबाद को समस्या के त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार पूर्व सैनिक मो0 यासीन के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए ए0डी0एम0 (जूडिशिल) ने पूर्व सैनिक को सलाह दी की यह मामला धारा 116 के तहत ए0डी0एम0 कोर्ट में सरकारी बटवारे हेतु डाला जाय ताकि उपयुक्त एवं समयबद्ध निराकरण हो सके।
पूर्व सैनिक मनोज राय के प्रार्थना पत्र पर विचार करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि नियमानुसार प्रकरण का उचित समाधान कराया जाएगा।
शहिद सैनिक सत्यवान सिंह (वीरचक) मरणोपरान्त की मूर्ति स्थापना हेतु जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि यह लंबित कार्य शीघ्र सम्पन्न कराया जायेगा। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने सैनिक कल्याण भवन के निर्माण में हो रहे विलम्ब के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया कि कार्य सम्पन्न होने की तिथि गुजर जाने के बावजूद अभी तक कार्य सम्पादित नहीं हो सका है। जिलाधिकारी ने इस विषय में निर्देशित किया कि अधिशासी अभियंता यू0पी0 सिडको बस्ती के साथ एक बैठक तुरन्त आयोजित कर कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाये ।
अन्त में जिलाधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में सेवारत एवं पूर्व सैनिकों की समस्यायों को प्राथमिकता पर निराकरण कराने का आश्वासन दिया एवं कहा कि यदि किसी भी सैनिक की काई भी समस्या है तो वह कभी भी जिलाधिकारी से आकर मिल सकते है। उनकी समस्यायों का निराकरण प्राथमिकता पर किया जायेगा।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकार यातायात अभय मिश्र, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग विमल कुमार, एसडीओ विद्युत केएन शुक्ला, अधिषाशी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, यातायात निरीक्षक परमहंस, जिला समन्वयक पंचायती राज प्रदीप कुमार, डॉ0 मुबारक अली, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बन्धित अधिकारी गण एवं भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक आश्रित/विधवाएं आदि उपस्थित रहे।
के के मिश्रा जर्नलिस्ट