
एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर में बाल दिवस मनाया गया
अपनी मातृभूमि के प्रति पूरा समर्पण और अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व होना चाहिए : प्रोफेसर डॉक्टर अजय कुमार शुक्ला
हमारे दिल के कोने में कोई मासूम सा बच्चा, बड़ों की देख कर दुनिया बड़ा होने से डरता है : काज़ी कलीमुल हक



गोरखपुर – एम. ए. एकेडमी तुर्कमानपुर गोरखपुर में हर साल की तरह इस साल भी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्म दिवस के अवसर पर एम. ए. एकेडमी और सनराईज़ कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में बाल दिवस बच्चों के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों को विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सबसे पहले विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नसीम अशरफ फारुकी ने कुरान की तिलावत की और चाचा नेहरू की जीवनी पर प्रकाश डाला। उसके बाद सभी बच्चों ने अलग-अलग तरह के अपने ख्यालात को पेश किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर अजय कुमार शुक्ला ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि अपनी मातृभूमि के प्रति पूरा समर्पण होना चाहिए और अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व होना चाहिए क्योंकि देश से वफादारी सबसे बड़ी वफादारी है। कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य डॉ. एहसान अहमद साहब ने सभी बच्चों को अपने आशीर्वाद और दुआओं से नवाज़ते हुए अपनी शायरी के माध्यम से संबोधित करते हुए बताया कि कल फुर्सत ना मिले तो क्या करोगे, इतनी मोहब्बत ना मिले तो क्या करोगे, रोज कहते हैं कल से इबादत करेंगे रब की, कल आंखें ना खुली तो क्या करोगे।।
विशेष आमंत्रित अतिथि पूर्वांचल दस्तक के संरक्षक काज़ी कलीमुल हक ने भी अपनी शायरी के माध्यम से बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दिल के कोने में कोई मासूम सा बच्चा, बड़ों की देख कर दुनिया बड़ा होने से डरता है।
विशेष आमंत्रित अतिथि अंतर्राष्ट्रीय शायर वसीम मजहर गोरखपुरी ने जैसे ही पढ़ा हम दुश्मन को धूल चटाने वाले हैं, इस मिट्टी का कर्ज चुकाने वाले हैं। ए भारत मां….. तेरी लाज बचाने को तेरे बेटे सर भी कटाने वाले हैं, दुश्मन से डरने का इरादा बांधेंगे, पैरों में मंजिल और रस्ता बांधेंगे। देश के दुश्मन थर – थर कापेंगे यारों, जब हम अपने सर पर तिरंगा बांधेंगे………… बच्चों के साथ पूरे विद्यालय परिवार का माहौल खुशमिजाज हो गया। अति विशिष्ट अतिथि युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष कुलदीप पांडेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि बच्चे आने वाले कल के भविष्य होते हैं। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद आकिब अंसारी ने किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सीमा परवीन व उप प्रधानाचार्या निदा फातिमा ने अपने आने वाले सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया। वरिष्ठ समाजसेवी हाजी जलालुद्दीन कादरी ने भी बच्चों को संबोधित किया। इस अवसर पर सूबिया खान, समा खान, सलमा बानो, अनस खान, समीर सिद्दीकी, काशिफ सैयद, सृष्टि, शुभम, रहमत अली, साइमा सुभान, इकरा रहमान, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद आसिम, अलजार, तन्वीर आदि सभी बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी।