
रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद में 33 /11 के विद्युत उपकेंद्र मालवीय रोड से पोषित 11kv रजीत चौराहा फीडर से पोषित क्षेत्र में दिनांक 12.9.2024 को समय प्रातः 11:00 बजे से 3:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें आर डी एस एस के द्वारा जर्जर तार को बदलकर एबी केबल लगाने का कार्य किया जाएगा । उक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी उक्त के अंतर्गत क्षेत्र जिसमें रजीत चौराहा शो के भी मंगला महाकाली, मंगला कॉलोनी, आइसीआइसीआइ बैंक, महाराजा होटल, वी मार्ट ,कल्याण ज्वेलर्स की आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः उपभोक्ताओं से निवेदन है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें