

रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद सदर ब्लाक पर शासन के निर्देश पर सभी ब्लाकों पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के चयन के लिए बैठक की जा रही है। इसी क्रम में बस्ती सदर ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई बैठक के संदर्भ में जानकारी देते हुए ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बताया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के गांव में जाकर पात्र व्यक्तियों का चयन करें तथा यह भी कहा कि अपात्र लोगों को चिन्हित भी करें। बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी योगेंद्र राम त्रिपाठी ने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप सभी पात्र व्यक्तियों में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है वहीं बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रिंस शुक्ला ने कहा कि सदर विकासखंड के सभी ग्राम प्रधानों द्वारा शासन के मंशा के अनुरूप कार्य कराए जा रहे हैं बैठक का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र अरोरा ने किया इस अवसर पर गोटवा के प्रधान शिव श्याम चौधरी, ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश शुक्ला, रविशंकर शुक्ला, राजेश पाण्डेय, आनंद सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे।