

रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक बस्ती बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा आरक्षी भर्ती परीक्षा में शान्ति/कानून व्यवस्था व निष्पक्षता के दृष्टिगत जनपद के परीक्षा संचालित करने वाले विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा, परीक्षा में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण को शासन प्रशासन से प्रदत्त आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सभी विद्यालयों पर परीक्षा सकुशल संचालित की जा रही है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।