

रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस लाइन सभागार में ब्रीफिंग की गयी। महोदय द्वारा ब्रीफिंग में उपस्थित सभी को बताया गया कि ड्यूटी पर पहुंचने से पूर्व अपने ड्यूटी स्थल को भलीभांति समझ लें जिससे कि शांति व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था कायम रखते हुए कावड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो तथा ड्यूटी के दौरान मृदुल व्यवहार रखते हुए कांवड़ियों का मार्गदर्शन करें तथा उनकी हर संभव सहायता करें, ड्यूटी के दौरान किसी के साथ दुर्व्यवहार न करें और न ही किसी के साथ अशिष्ट भाषा का प्रयोग करें । ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर , समस्त क्षेत्राधिकारीगण बस्ती तथा समस्त प्राभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष बस्ती उपस्थित रहें ।