

रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा उ0प्र0 पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा माह अगस्त में आयोजित होने वाले आरक्षी भर्ती परीक्षा-2024 में निष्पक्षता व सुरक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों एपीएन कालेज व केडीसी इण्टर कालेज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व अपर जिलाधिकारी बस्ती सहित क्षेत्राधिकारी सदर व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। शासन प्रशासन से निर्गत आदेशों निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी से परीक्षा सकुशल सम्पन्न करने की निर्देशित किया गया।