

रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद जिलाधिकारी बस्ती रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन बस्ती स्थित सभागार में पवित्र श्रावण मास में कांवड यात्रा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कांवड समिति के सदस्यों पदाधिकारियों के साथ आवश्यक मीटिंग किया गया। उक्त मीटिंग में कांवड समिति के सदस्यों के साथ अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व अपर जिलाधिकारी बस्ती सहित क्षेत्राधिकारी सदर व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे। शासन प्रशासन से निर्गत आदेशों निर्देशों से अवगत कराते हुए सभी से कावंड यात्रा सकुशल सम्पन्न करने की अपील की गयी।