

संतकबीरनगर। कांग्रेस की गारंटी की चर्चा आज हर वर्ग कर रहा है। उसे भरोसा भी है कि कांग्रेस जो कहती है वह करती भी है।
उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य महमूद खान ने सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के दरियाबाद में दुधारा कांग्रेस न्याय पंचायत अध्यक्ष खुर्शीद आलम के आवास पर लोगों को संबोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने कहा कि संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार जरूरी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हर शिक्षित युवा को एक लाख रूपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार, तीस लाख सरकारी नौकरियां, पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां, गिग वर्कर के लिए बेहतर कामकाजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा, युवाओं के लिए पांच हजार करोड़ का नया स्टार्ट अप फंड, हर गरीब परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख, केंद्र सरकार की नौकरियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण, आशा, आंगनबाड़ी, मिड डे मील को ज्यादा सैलरी, किसानों की कर्जमाफी, एमएसपी की कानूनी गारंटी, मनरेगा योजना में 400 प्रतिदिन मजदूरी, 25 लाख का हेल्थ कवर, असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा आदि महत्वपूर्ण घोषणाएं की गयी हैं।
उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का भी कांग्रेस ने वादा किया है।
इस दौरान कांग्रेस न्याय पंचायत अध्यक्ष खुर्शीद आलम
हाजी इफ्तेखार अहमद, मसूद अहमद, मोइमीन, सुहेल अहमद, सोहनलाल, अजमाल अहमद, मुश्ताक अहमद आदि मौजूद रहे।