
👉भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ बस्ती की बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न

बस्ती।भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ बस्ती की बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा व संचालन शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डा.रघुबर पांडेय ने किया। बैठक भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। बैठक में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के विधान सभा संयोजक व मंडल संयोजकों के नामों पर विचार विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने कहा कि शिक्षक प्रकोष्ठ के माध्यम से महाविद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, जूनियर हाई स्कूल, संस्कृत विद्यालय व तकनीकी शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों को पार्टी से जोड़ा जाएगा। सम्मेलन में सभी प्रकार के शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन के तिथि की घोषणा सांसद श्री हरीश द्विवेदी जी से परामर्श करके जल्दी ही कर दिया जाएगा।
शिक्षक प्रकोष्ठ गोरक्ष प्रांत के सह संयोजक संजय द्विवेदी ने कहा कि शिक्षक प्रकोष्ठ क्षेत्र के सभी 12 लोकसभा क्षेत्र में जिला सम्मेलन का आयोजन करेगा। सम्मेलन के माध्यम से सरकार उपलब्धियां शिक्षकों तक पहुंचाई जाएंगी।
जिला संयोजक डा.रघुबर पांडेय व जिला सह संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाया जायेगा। कार्यक्रम बस्ती की पांचों विधान सभाओं से शिक्षको को आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में जिला सह संयोजक डा. बृजेश कुमार पासवान, जिला सह संयोजक डा.रमा शर्मा, जिला सह संयोजक मनीष श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षक मौजूद रहे।