
टापर्स को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट- मुहम्मद परवेज अख्तर
संतकबीरनगर
रविवार को खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव दरियाबाद स्थित पैराडाइज इंटरनेशनल एकेडमी दरियाबाद में रिजल्ट डे का आयोजन किया गया। जिसमें मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के पैराडाइज इंटरनेशनल एकेडमी दरियाबाद में रविवार को रिजल्ट डे का आयोजन किया गया।
इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी तथा सपा नेता फजलुल्लाह नूर ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए निरंतर प्रयास जरूरी है। बच्चों में काफी प्रतिभाएं होती हैं। शिक्षा का मकसद उन छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें अनमोल बनाना है। आज के यह बच्चे देश का भविष्य हैं।
उन्होंने कहा कि असरी और दीनी तालीम दोनों जरूरी है। तालीम के साथ तरबीयत का होना बहुत जरूरी है।
प्रबंधक रहमतुल्लाह नूर कासिमी ने कहा कि हमारा मकसद नौनिहालों को असरी तालीम के साथ दीनी तालीम से आरास्ता करना है ताकि दीन और दुनिया दोनों में तरक्की करें।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एजाज अहमद, इमरान अहमद, रियाज अहमद, मौलाना मुहम्मद इस्लाम कासिमी, रेहाना खातून, फजीला खातून, हिना खातून, आयशा खातून, खदीजा, सना प्रवीन आदि मौजूद रहे।
इन टॉपर बच्चों को किया गया सम्मानित
पैराडाइज इंटरनेशनल एकेडमी दरियाबाद के प्रबंधक रहमतुल्लाह नूर कासिमी तथा प्रधानाचार्य एजाज अहमद ने एनसी के मुहम्मद अरकम, रूश्दा खातून, एलकेजी के उत्कर्ष, यूकेजी के अब्दुल बासित, कक्षा-1 के आयत, कक्षा-2 के मुहम्मद जेयान, कक्षा-3 के मिस्बाह खातून, कक्षा-4 के रोकैय्या खातून, कक्षा-5 के मुहम्मद साकिब सहित मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।