

रिपोर्ट : फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद में लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेई ऑडिटोरियम में बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापको को किया गया। मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी तथा अन्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। सांसद हरीश द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि अध्यापक भारत के विजिटिंग कार्ड का निर्माण करते हैं, जो आने वाले दिनों में भारत का नेतृत्व करेंगे। उन्होने कहा कि इस टैबलेट को प्राप्त करने के बाद शासन के दिशा निर्देश पर छात्रों को उनके शिक्षण अधिगम से जोड़ते हुए उनके बौद्धिक विकास के लिए कार्य करना है।
उन्होने कहा कि हमें किसी भी परिवर्तन में तकनीकियों की भागीदारी का स्वागत करना चाहिए क्योंकि इससे हम अपने स्वयं का व्यक्तिगत विकास भी करते हैं, शिक्षा से मेरे जुड़ाव का उत्कृष्ट उदाहरण मेरे द्वारा निर्मित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुस्तकालय तथा वाचनालय है व पुस्तक ऑनलाइन ऑफलाइन लाइब्रेरी पठन-पाठन के लिए उपलब्ध है शिक्षक समाज का दर्पण होता है।